loading...

ममता बनर्जी पर टिप्पणी से नाराज इमाम ने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जारी किया फतवा....

सोमवार को एक मुस्लिम मोलवी ने दिलीप घोष के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए फतवा जारी किया है. कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने यह फतवा घोष के खिलाफ जारी किया है. इमाम का कहना है कि घोष बंगाल में रहने लायक नहीं है, उसे पत्थर मार मार कर बंगाल से बहार फेंका जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने  इस पर कहा कि ये ना तो पाकिस्तान है और ना ही बांग्लादेश जो ऐसे फतवा जारी किया जा सकता है. इमाम क्या सोचता है “ये पाकिस्तान है क्या? या ये बांग्लादेश है? यहां फतवा नहीं चलता, फतवा जाके अपनी ममता बनर्जी को सुनाओ.”
कांग्रेस के खिलाफ फतवा जारी किया जा सकता है, बीजेपी के खिलाफ नहीं. ऐसा लगता है इमाम बंगाल या भारत में रहना नहीं चाहता है. घोष ने कहा “मुझे लगता है इमाम ने पाकिस्तान जाने का मन बना लिया है.” रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने घोष पर ममता बनर्जी के खिलाफ “अपमानजनक और गुंडा” जैसी भाषा इस्तमाल करने का आरोप लगाया था. आपको बता दे कि नोटबंदी के बाद से ममता बनर्जी मारी मारी फिर रही है. नोटबंदी के अभियान में ममता बनर्जी के करोड़ों रुपये डूबने की वजह से ही वो हल्ला मचा रही हैं.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: