loading...

लाइव शो में मुसलामानों ने योगी से पूछे भड़काने वाले सवाल, तो योगी ने दिया ऐसा जवाब जिसके बाद वो….


बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ हमेशा से अपनी विशेष शैली के कारण विरोधियों के सवालों से घिरे रहते हैं लेकिन अपनी बुद्धमता, वाक् पटुता और अपने बेबाक अंदाज के कारण हमेशा वो अपने विरोधियों को माकूल जवाब देने में भी सफल रहते हैं.  वैसे तो अपने देश में एक वर्ग विशेष के लोग अपने कारनामो से हमेशा चर्चा में रहते हैं उसका कारण हैं की इन कारनामों अन्य वर्ग के लोगों की अधिकारों का हनन होता है और इसको बढ़ावा देने में कुछ तथाकथित सेक्युलर लोग जो सिर्फ अपनी ही रोटी सेंकते हैं, का हाथ होता हैं.
न्यूज़ चैनल भी योगी आदित्यनाथ को अपने शो में बुलाकर उनपर अपने तीखे सवालों से वार करते हैं और वही जनता जो सिर्फ अपने फायदे के लिए सही गलत का आंकलन करते हैं जिनको देश के नफे नुक्सान, देश की छवि से कोई लेना देना नहीं होता है, वो बड़े इमानदार बनकर योगी जी से सवाल पूछते हैं.
 जो वीडियो जो आपको दिखाने जा रहें उसमे भी ऐसे लोगों ने अपने सवालों से योगी को और मोदी सरकार को घेरना चाहा लेकिन योगी जी ने कुशलता पूर्वक सभी को जवाब दिया. यहाँ तक की इस वीडियो में योगी जी से ये तक कह दिया गया कि आपको जेल में डाल देना चाहिए लेकिन अपनी जानी पहचानी मुस्कान के साथ योगी जी ने जो कहा वो वाकई देखने लायक था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: