जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार आई हैं तब से उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमो की सीरत और सूरत बदली बदली नजर आ रही है. सब कुछ सुशासन की दृष्टि से सकारात्मक नजर आ रहा है . प्रदेश में हर नियम-कानून सख्त कर दिए गए हैं. आपको मालूम ही होगा कि पिछ्ली सरकार में पुलिस अपने काम पर कम और आराम पर ज्यादा ध्यान देती थी वहीं योगी सरकार के आते ही इन पुलिस वालों को भी जैसे समझ आ गया है कि उनका कर्तव्य क्या हैं .
एक ओर जहाँ शहर के मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन हुआ तो वही तमाम अवैध बूचडखाने पर भी डंडा चला. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के बदलते हालत की एक घटना बताने जा रहें है जो यहाँ के शुशासन की बानगी है.
नकुड़ की डिप्टी एसपी वंदना शर्मा सादे कपड़ो में शुक्रवार दोपहर तीन बजे मंसूरपुर थाने पहुंचीं। दरअसल वंदना शर्मा खुद देखना चाहती थी कि उनके इलाके में पुलिस खुद कितनी सतर्क है. थाने पहुँच कर सीओ ने खुद को इंजीनियरिंग की छात्रा बताते हुए कहा कि, रोडवेज बस में उनका लैपटॉप चोरी हो गया है.
थाने में उस वक्त मौजूद एक दरोगा और वायरलेस सेट पर बैठे मुंशी से युवती ने कहा कि “वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। वह उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस से सहारनपुर जा रही थी। बस में सफर करते समय उसे नींद आ गई उसी वक़्त उसकी बगल वाली सीट पर बैठा युवक उसका बैग चोरी कर के ले गया। मंसूरपुर में बस रुकने पर जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसका बैग गायब था। लड़की ने आगे बताया कि उस बैग में मेरा जरूरी कागजात, लैपटॉप और मोबाइल थे l” इतना कहने के बाद उस लड़की ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा।
इस पर मुंशी ने रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करते हुए सीओ को घटनास्थल खतौली का बताकर मुद्दा घुमाने की कोशिश की. मुंशी ने डिप्टी एसपी वंदना शर्मा से कहा कि आप खतौली थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराइए। यहाँ तक की ड्यूटी पर मौजूद दरोगा ने युवती को गाड़ी से खतौली भिजवाने की बात तक कही। दौरे पर निकले इंस्पेक्टर सुभाष सिंह से भी फोन पर छात्रा ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह FIR दर्ज करवा दें और चली जाएं। इस पर छात्रा तहरीर लिखकर मुंशी को देकर चली गई।
कुछ समय बाद वही छात्रा अपने स्टाफ के साथ सरकारी गाड़ी से थाने पहुंची। लेकिन जैसे ही वह वहां पहुची सबकी घिघ्गी बंध गई क्यूंकि इस बार छात्रा को डिप्टी एसपी की वर्दी में थी.
हालाँकि बाद में असलियत पता चलने पर इंस्पेक्टर ने सीओ से माफी मांगी। डिप्टी एसपी ने इंस्पेक्टर सुभाष सिंह को बताया कि वह टेस्टिंग रिपोर्ट लेने आई थीं। थाने में दरोगा और मुंशी का व्यवहार ठीक नहीं रहा है। इंस्पेक्टर सुभाष सिंह का कहना है कि दरोगा-मुंशी के व्यवहार के लिए उन्होंने डिप्टी एसपी से माफी मांग ली है।
अब उत्तर प्रदेश में जिस तरह से हालत बदल रहे हैं उससे यही लगता है कि जल्द उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जायेगा.
0 comments: