
योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन किया हैं. ताकि महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी को रोका जा सके. इतना कुछ होने के बाद भी ये सब रुक नहीं पा रहा हैं. बुधवार रात को रॉक्सी टॉकीज के पास एक बाइक सवार मनचले को एक युवती ने पकड़ कर धुन दिया.
गुस्से में विफरी युवती ने मनचले को बाइक से नीचे खींच लिया. युवती के हाथों बाइक सवार की पिटाई देखकर सड़क पर जाम लग गया. तमाशबीन चुपचाप नजारा देखते रहे. किसी ने युवती और बाइक सवार के बीच में बोलने की हिम्मत नहीं की. सड़क पर हंगामा करीब 15 मिनट तक चला.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक सवार युवक रॉक्सी पुल से बाड़े की तरफ जा रहा था. युवती भी उसी रुट से आ रही थी. मनचले ने युवती से सटाकर बाइक निकाली तो वह टकरा गई. इससे युवती विफर गई. उसने बाइक सवार को पकड लिया. शर्ट खींचकर उसे बाइक से नीचे उतारने की कोशिश की.
जब बाइक सवार नहीं उतरा तो उसके मुंह पर कई चांटे मारे. बाइक सवार ने बचकर भागने के लिए बाइक स्टार्ट करना चाही तो युवती ने बाइक की चाबी खींचकर मनचले को जमकर पीटा. काफी देर हंगामे के बाद युवती मनचले को नसीहत देकर चली गई इस बार तो छोड़ दिया दोबारा किसी और के साथ हरकत करते देखा तो चप्पलों से धुनाई लगाएगी.
युवती के हाथों पिटे युवक का कहना था उसने कोई छेड़खानी नहीं की. पास से निकलने में बाइक युवती से टकरा गई. गलतफहमी में उसे पीटा है. इतना होने पर वहां खड़ी भीड़ तमाशा देखती रही हैं.
0 comments: