नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लाई है। दरअसल, एयरटेल के बाद अब आइडिया ने भी 1 अप्रैल से डोमेस्टिक रोमिंग खत्म करने का एलान किया है। इसका सीधा मतलब यह है कि 1 अप्रैल के बाद से आइडिया यूजर्स को रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। यही नहीं, कंपनी ने इंटरनेशनल यात्रियों के लिए भी रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं।
कंपनी का क्या है कहना?
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “एक अप्रैल से यूजर्स को रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल्स के लिए भुगतान नहीं करने पड़ेगा। इससे आइडिया के 20 करोड़ यूजर्स को फायदा होगा। देशभर के 4 लाख शहर और गावों के 2जी, 3जी और 4जी यूजर्स को रोमिंग में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, रोमिंग के दौरान यूजर्स सस्ती दरों पर आउटगोइंग कॉल्स और मैसेज कर सकेंगे”। कंपनी ने साफतौर पर कहा है कि यूजर्स को रोमिंग के दौरान किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को दी जाएंगी।
इंटरनेशनल रोमिंग पैक:
इंटरनेशनल रोमिंग पैक के तहत विदेश यात्रा करने वाले यूजर को रोजाना 400 आउटगोइंग मिनट्स, 100 एसएमएस 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स दी जाएंगी। इन पैक्स की कीमत 2,499 रुपये और 5,999 रुपये है। इस पैक की वैधता 30 दिनों की होगी
0 comments: