
पत्थरबाजों पर कारवाही की बात सेना करती है
तो तुरंत कांग्रेस, और अन्य सेक्युलर तत्व सेना का ही विरोध करने लगते है, मीडिया में डिबेट चलायी जाने लगती है, और मानवाधिकारों और न जाने किन किन चीजों की बहस करने लगते है सेक्युलर तत्व
अभी 3 दिन पहले कश्मीर के बडगाम में हज़ारों मुस्लिमो ने हमारे 63 सैनिको को पत्थरों से मार मार कर घायल कर दिया, पर तमाम बुद्धिजीवी और कांग्रेस और इसके तमाम सेक्युलर गुर्गे बिलकुल ही चुप है
यहाँ सबसे पहले हम आपको एक तस्वीर दिखाना चाहते है, ध्यान से देखें

बरखा दत्त कश्मीर के अस्पताल में पत्थरबाजों से मिल रही है और दुनिया को बता रही है की, बिचारों मासूमो पर भारतीय सेना ने कितना जुल्म कर दिया, आँख फोड़ दी, सर फोड़ दिया, इत्यादि
पत्रकार गौरव सावंत ने आज इन्ही लोगों की जमकर आलोचना की है, गौरव सावंत ने कहा की
हमारे 63 सैनिक बुरी तरह घायल हुए है, और वो अस्पताल में है, पर वो लोग इन सैनिको से मिलने बिलकुल भी नहीं जा रहे जो पत्थरबाजों से मिलने के लिए अस्पताल गए थे
गौरव सावंत ने कहा की, पत्थरबाजों के फैन क्लब में अजीब सा सन्नाटा है, क्योंकि पत्थरबाजों ने 63 सैनिको को पत्थरों से मारकर घायल किया है
और पत्थरबाजों का फैन क्लब मीडिया और नेता 1 शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है
0 comments: