
दैनिक भारत के पाठक हमेशा ये महसूस करते होंगे की
जब भी दैनिक भारत पर कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या वामपंथियों से रिलेटेड पोस्ट डाले जाते है तब भाषा थोड़ी सख्त होती है
ये बात सच है क्योंकि कांग्रेस और इसके तमाम गुर्गे अर्थात आम आदमी पार्टी और वामपंथी, सेक्युलर जिहादी तत्व, इनकी गतिविधियां ही ऐसी है की, हम अपने लेखों पर बड़ी ही मुश्किल से कण्ट्रोल कर पाते है
पिछले दिनों सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एक राष्ट्रवादी बयान दिया
बयान क्या था, "जो भारत के खिलाफ हरकत करेगा, सेना पर पत्थर फेंकेगा, आतंकियों के बचाव में पत्थरबाजी करेगा, इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान के झंडे लहराएगा सेना उसपर कारवाही करेगी"
इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भड़क उठी, कांग्रेस के तमाम नेता देशद्रोहियों के समर्थन और सेना के विरोध में उतर गए, यहाँ तक की टीवी पर बैठकर कांग्रेस की सांसद ने इन जिहादी पत्थरबाजों को अपना भाई बता दिया, मासूम बता दिया
अब 3 दिन पहले कश्मीर के बडगाम में कांग्रेस के इन्ही भाइयों ने, हज़ारों भाइयों ने
आतंकियों के बचाव और उनके भागने का रास्ता बनाने के लिए, भारत के सैनिको पर पत्थरबाजी शुरू कर दी
पत्थर मार मार कर जिहादियों ने भारत के 63 जवानों को बुरी तरह घायल कर दिया
3 दिन तो हो गए, पर वही कांग्रेस जो पत्थरबाजों को भाई बताकर खूब हंगामा कर रही थी
वो अपने भाइयों की करतूत पर बिलकुल चुप है, 1 शब्द नहीं निकल रहा है
इस कांग्रेस के लिए पत्थरबाज जिहादी और आतंकी तो भाई है, पर हमारे सैनिक नहीं जो इस देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दे रहे है, घायल हो रहे है
और सबसे शर्मनाक चीज तो ये है की, आज भी लोग इस कांग्रेस को वोट दे रहे है भले ही कारण कुछ भी हो
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: