loading...

जो सेना और देश के साथ है उसे लुटियंस के नेता व् पत्रकार बीजेपी का एजेंट बता देते है : अर्नब गोस्वामी



मशहूर पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने दिल्ली के लुटियंस के लोगों की जमकर आलोचना करी है 
सबसे पहले तो दैनिक भारत के पाठकों को हम बता देना चाहते है की, ये लुटियंस के लोग होते कौन है 

ये ऐसे लोग होते है जो दिल्ली के लुटियंस इलाके में रहते है जैसे सोनिया और राहुल गाँधी जैसे लोग 
और इनके तमाम गुर्गे, भले वो अवार्ड वापसी टाइप बुद्धिजीवी हो 
या मीडिया में बैठे अलग अलग सेक्युलर पत्रकार हो, इन सभी को ही लुटियंस के लोग कहा जाता है 
ये लोग दिल्ली के AC कमरों में बैठ बताते है की सेना को पैलेट गन इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं और सेना को ड्यूटी कैसे देनी चाहिए, इत्यादि 

अर्णब गोस्वामी ने कहा की, इन लोगों के लिए मैं पहले बहुत अच्छा था 
पर जबसे मैंने सेना के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया, कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ बोलना शुरू किया, पत्थरबाजों के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया 
तो लुटियंस के लोगों के  लिए मैं बहुत ख़राब हो गया 

अर्णब गोस्वामी ने कहा की, मैं बीजेपी या संघ का कभी भी नहीं रहा हूँ, न ही मैं कोई कट्टर हिंदूवादी हूँ 
मैं तो एक सामान्य भारतीय हूँ 
और मैं भारत और सेना के पक्ष में बोल रहा हूँ, तो इसमें गलत क्या है 

पर जबसे मैंने सेना और भारत के समर्थन में  बोलना शुरू कर दिया, लुटियंस के लोगों ने मुझे बीजेपी का एजेंट बता दिया, इस देश में जो भी सेना और भारत के पक्ष में बोले उसे बीजेपी और संघ का एजेंट बता दिया जाता है 
और जो सेना और भारत विरोधी एजेंडा चलाये वो शुद्ध सेक्युलर माना जाता है 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: