नई दिल्ली: योगी सरकार के सत्ता संभालते ही पुलिस वाले सीएम योगी के एजेंडे पर चलते दिख रहे हैं. मुरादाबाद के एसएसपी के आदेश पर सभी थाने के पुलिस वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है.
पुलिस वालों को अपने थाने की सफाई खुद करने को कहा गया है. सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि हर शुक्रवार को प्रदेश में स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. साफ सफाई का ख्याल रखने के लिए सीएम योगी ने लखनऊ में आज एक बड़ा आदेश भी जारी किया है. आदेश ये है कि सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पान मसाला और गुटखा नहीं खाएंगे.
जब सरकार खुद एक्शन में है तो भला अधिकारी कैसे शांत रह सकते हैं? बरेली के कलेक्टर ने तो दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के जिंस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. डीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों से फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आने को कहा है.
सीएम के आदेश पर अमल करते हुए डीएम ने भी कर्मचारियों से साफ कहा है कि जनता के प्रति अपना रवैया बेहतर करें और पब्लिक के हर काम को प्राथमिकता दें. खुद सीएम ने भी बडे अफसरों को पब्लिक फ्रेंडली बनने को कहा है.
आज सीएम आदित्यनाथ योगी अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे. डिप्टी सीटएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज शाम 5 बजे तक सभी मंत्रियों के विभाग तय कर दिए जाएंगे. इस बीच आदित्यनाथ योगी ने शाम पांच बजे मंत्रियों को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ये बात वीवीआईपी से निकलकर मीडिया से औपचारिक मुलाकात के दौरान कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर सबसे मीटिंग हो रही है.रविवार को योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, लेकिन अभी भी मंत्रियों के विभाग बंटने का इंतजार है. योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के अलावा 44 मंत्री हैं.
0 comments: