loading...

देखिये : सेना को गलत बताने वालों को इस विडियो को देखने के बाद आत्महत्या कर लेनी चाहिए...

Image result for सेना

भारत में सबसे ज्यादा विवादित रहने वाला कोई राज्य है तो वो है कश्मीर और इसका कारण उन तमाम अपराध या गलत कृत्य नहीं बल्कि इस राज्य में भारत विरोधी होने वाली गतिविधियाँ हैं. आजादी के समय से कश्मीर भारत का एक ऐसा हिस्सा है जहां आये दिन भारत के ही खिलाफ नारे लगते हैं यहाँ तक की पाकिस्तान से लेकर IS तक के झंडे फहराए जाते हैं . हालाँकि ये सब यहाँ के कुछ अलगाववादी नेताओं के बहकाने तथा पैसे के लालच में होता हैं.  इन सबके बाद भी वहां सेना बड़ी मुस्तैदी के साथ आतंकवादियों से लोगों की रक्षा करती है . इतना ही नही भारत सरकार कश्मीर की नाजुक हालत पर बाकी राज्यों के मुकाबले काफी रूपये खर्च करती है, लेकिन यहाँ के लोग अपने मुल्क के प्रति समर्पित भाव नहीं रखते.

हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो ऐसी ही घटना का उदहारण हैं.  जिसमें सेना का एक ट्रक कई उपद्रवियों से घिरा हुआ है और इस ट्रक में एक सेना का जवान भी है . लोग इस ट्रक पर पत्थर मार रहे हैं . ट्रक को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अब आप खुद सोचिये कि जिसके विकास और सुरक्षा के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना जी जान से लगी हुई है, उसके बदले में वहां के लोग पत्थर देते हैं . सेना हमारे देश की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगा देती है लेकिन आतंकियों की रक्षा करने वाले ये देशद्रोही लोग सेना पर पत्थर बरसाते हैं .

भारत की संप्रभुता पर ऐसे लोग लगातार चोट करते रहते हैं और कुछ सेकुलर और गिरी मानसिकता के लोग ऐसे देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं लेकिन हमारी सेना इन अलगाववादियोंआतंकवादियोंऔर पत्थरबाजों को मुंहतोड़ जवाब देती है .

अलगाववादियों ने जिस तरीके से स्थानीय लोगों को आज़ादी के नाम पर भटकाया हुआ है,  उससे भारतीय सरकार और भारतीय सेना को काफी दिक्कतें आती हैं . भारतीय सेना पर आये दिन पत्थर फेंके जाते हैं . इतना ही नही पत्थर फेंकने वालों को पाकिस्तान की तरफ से अच्छी फंडिंग भी की जाती है और कश्मीर के नौजवानों को भारत के खिलाफ भड़काया जाता है . लेकिन एक बात और हैं यहाँ के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे लोगो का विरोध भी करते हैं और भारतीय सेना की मदद भी.




loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: