भारत में सबसे ज्यादा विवादित रहने वाला कोई राज्य है तो वो है कश्मीर और इसका कारण उन तमाम अपराध या गलत कृत्य नहीं बल्कि इस राज्य में भारत विरोधी होने वाली गतिविधियाँ हैं. आजादी के समय से कश्मीर भारत का एक ऐसा हिस्सा है जहां आये दिन भारत के ही खिलाफ नारे लगते हैं यहाँ तक की पाकिस्तान से लेकर IS तक के झंडे फहराए जाते हैं . हालाँकि ये सब यहाँ के कुछ अलगाववादी नेताओं के बहकाने तथा पैसे के लालच में होता हैं. इन सबके बाद भी वहां सेना बड़ी मुस्तैदी के साथ आतंकवादियों से लोगों की रक्षा करती है . इतना ही नही भारत सरकार कश्मीर की नाजुक हालत पर बाकी राज्यों के मुकाबले काफी रूपये खर्च करती है, लेकिन यहाँ के लोग अपने मुल्क के प्रति समर्पित भाव नहीं रखते.
हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो ऐसी ही घटना का उदहारण हैं. जिसमें सेना का एक ट्रक कई उपद्रवियों से घिरा हुआ है और इस ट्रक में एक सेना का जवान भी है . लोग इस ट्रक पर पत्थर मार रहे हैं . ट्रक को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अब आप खुद सोचिये कि जिसके विकास और सुरक्षा के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना जी जान से लगी हुई है, उसके बदले में वहां के लोग पत्थर देते हैं . सेना हमारे देश की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगा देती है लेकिन आतंकियों की रक्षा करने वाले ये देशद्रोही लोग सेना पर पत्थर बरसाते हैं .
भारत की संप्रभुता पर ऐसे लोग लगातार चोट करते रहते हैं और कुछ सेकुलर और गिरी मानसिकता के लोग ऐसे देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं लेकिन हमारी सेना इन अलगाववादियों, आतंकवादियों, और पत्थरबाजों को मुंहतोड़ जवाब देती है .
0 comments: