कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई में अब नया मोड़ आ गया है. जहां कल कपिल शर्मा ने उनसे माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वहीं आज सुबह एक ट्वीट के जरिए सुनील ग्रोवर ने उनको खूब खरी-खरी सुनाई है.
बता दें कि सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' के अहम सदस्य हैं. गुत्थी के बाद वह रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों को लेकर दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. यह भी कहा जाता है कि कपिल शर्मा के दोहराते हुए जोक्स के बीच वह शो की इज्जत बचाए हुए हैं.
जानें क्या लिखा है सुनील ग्रोवर ने कपिल के लिए
हां भाजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें.
हां भाजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें.
सभी आपकी तरह सफलता नहीं पा सकते और न ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट होता है. अगर होता, तो आपकी वैल्यू कौन करता. इसलिए दूसरों की मौजूदगी की कद्र करना सीखें.
अगर आपकी किसी गलत बात पर आपको दुरुस्त करता है तो उसे गाली न दें. कम से कम उन लोगों के सामने, खासतौर पर महिलाओं के आगे अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं है.
मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं. आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं. लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं. अपना ध्यान रखें. साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले. देखें ट्वीट -
FollowFrom a friend, with love @KapilSharmaK9
तो सुनील अब नहीं लौटेंगे कपिल के शो पर
कपिल से लड़ाई की खबर आने के साथ ही यह कयास लग रहे थे कि अब सुनील इस कॉमेडी शो पर नजर नहीं आएंगे. उनकी इस पोस्ट से बात साफ भी हो गई है.
कपिल से लड़ाई की खबर आने के साथ ही यह कयास लग रहे थे कि अब सुनील इस कॉमेडी शो पर नजर नहीं आएंगे. उनकी इस पोस्ट से बात साफ भी हो गई है.
वैसे पहले भी सुनील कुछ बातों पर कपिल शर्मा का साथ छोड़ चुके हैं. तब उन्होंने अलग होकर अपना कॉमेडी शो शुरू किया था. लेकिन अलग हो कर उनको सक्सेस नहीं मिली वहीं कपिल को भी टीआरपी का नुकसान हुआ. लिहाजा दोनों ने फिर साथ काम करने का फैसला लिया था.
क्या है मामला
खबर थी कि कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में लड़ाई और हाथापाई की थी. इस मामले को दबाने के लिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी पब्लिक से इंट्रोड्यूस करवा दिया. फिर बाद में सोशल मीडिया पर ये कहते हुए माफी मांगी कि इतना तो चलता है.
खबर थी कि कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में लड़ाई और हाथापाई की थी. इस मामले को दबाने के लिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी पब्लिक से इंट्रोड्यूस करवा दिया. फिर बाद में सोशल मीडिया पर ये कहते हुए माफी मांगी कि इतना तो चलता है.
0 comments: