loading...

सिर्फ सरकार ही नहीं बहुत कुछ बदल गया : अब CM आवास में बजता है रोजाना भजन



चुनावों के बाद अक्सर ऐसा होता है की, एक सरकार जाती है और दूसरी आती है 
कई बार वही लोग जीते तो वही सरकार रहती है, यूपी में भी चुनाव हुआ है और सरकार बदल गयी है, मुख्यमंत्री बदल चूका है 

पर सिर्फ इतना भर नहीं हुआ है, पूरा माहौल ही बदल चूका है 
और ये मात्र कुछ ही दिनों में दिखने लगा है, और सबसे बड़ा बदलाव तो स्वयं मुख्यमंत्री आवास में हुआ है 

* अखिलेश यादव थे तो छोटा सा मंदिर भी नहीं था मुख्यमंत्री आवास में, अब शिव जी और दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित की गयी है, वो भी भव्य, पूजा का अलग कमरा बनाया गया है 

* मुख्यमंत्री आवास में भगवा ध्वज छत पर लगाया गया है, जिसपर हनुमान जी बने हुए है, आम तौर पर बिहार और यूपी में हिन्दुओ के घर पर इस तरह के त्रिकोण भगवा ध्वज लगाए जाते है, बांस की लकड़ी पर 

* मुख्यमंत्री आवास से  सारे चमड़े की चीजें बाहर की गयी है, मुख्यमंत्री आवास में अब रोजाना सुबह भजन बजाया जाता है 

* अखिलेश "यादव" क्या थे क्या नहीं वो वही जाने, योगी जी ने 12 गायों के रहने के लिए गौशाला भी बनवाया है, अब मुख्यमंत्री आवास में गायों की किलकारी सुनाई देगी, जल्द कुछ गाय गोरखपुर के गौशाला से आने वाली है 

* और सबसे बड़ी चीज की, यूपी में एक ऐसा मुख्यमंत्री आया है, जो स्वयं व्रत रखता है 
अब मुख्यमंत्री आवास में नन्ही नन्ही देवियाँ दिखाई देंगी, उनकी तस्वीरें आएँगी, जो पहले कभी भी नहीं हुआ है 

ये कुछ बदलाव हमने आपको लिखके बताये, ये छोटे बदलाव नहीं है, ये बहुत बड़े  बदलाव है चूँकि प्रदेश अब सही दिशा में जाने वाला है, जो की बहुत सालों से गलत दिशा में जा रहा था 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: