जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक पत्थरबाज के मारे जाने और 8 के घायल होने की खबर है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी भी सामने आ रही है कि मारा गए एक पत्थरबाज की उम्र लगभग 22 साल थी और फायरिंग के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बडगाम के चदूरा इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में सुबह में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में दो तरफ से चुनौती का सामना करना पड़ा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह पत्थरबाजी करने वाले लोग पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एक प्रदर्शनकारी को गर्दन में गोली लगी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को पेलेट गन और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े, इसमें 4 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
बता दें की पिछले दिनों सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पत्थरबाजों को चेतावनी दी थी की, अब सेना कारवाही करेगी
पर पत्थरबाज माने नहीं, और मोदी सरकार ने सेना को छूट दे रखी है, अब पत्थरबाजी बर्दास्त नहीं की जाएगी
0 comments: