loading...

भारत कर रहा कश्मीर में अत्याचार, मासूम बच्चों की फोड़ रहा आँखे : कविता कृष्णन, वामपंथी



अक्सर आप सोचते होंगे की बीबीसी CNN वाले जब भारत के खिलाफ जहर उगलते है, गलत जानकारियां देकर भारत की बदनामी करते है, ये जानकारियां बीबीसी और CNN वालो को देता कौन है 
आपको हम बता देना चाहते है की, देश के वामपंथी ही ये कार्य करते है 
दुनिया में भारत की छवि ख़राब करने का मुख्य काम ये वामपंथी ही करते है

 देखें ये वामपंथी क्या कर रही है 


मैडम ने बताया की, भारत गणराज्य ने कश्मीर में एक 17 साल के नाबालिग युवक (मासूम बच्चे) की आँख फोड़ दी है

बता दें की जिसे ये मैडम मासूम बच्चा बता रही है, वो एक इस्लामिक आतंकी है, देशद्रोही पत्थरबाज है 
सेना पर पत्थर फेंक रहा था, सैनिको को पत्थरों से मारकर घायल कर रहा था, सैनिको की कारवाही में ये आतंकी  भी घायल हो गया 

पिछले दिनों कश्मीर के बडगाम में इन देशद्रोहियों ने 63 सैनिको को पत्थरों से मार मार कर घायल कर दिया 
अधिकतर सैनिक अब भी अस्पताल में भर्ती है, पर कविता कृष्णन जैसे लोग उसपर 1 शब्द नहीं बोलते 
वहीँ देशद्रोही घायल हो गया, तो दर्द इनको होने लगा 
एक देशद्रोही को ये लोग मासूम बच्चा बताते है, यही है वामपंथ, ये लोग देश में रहकर देश को खोखला करने का मुख्य धंधा करते है
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: