यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ योगी सरकार ने कुख्यात गुंडे मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया है
बता दें की अखिलेश यादव के राज में भले ही मुख्तार अंसारी को सपा में नहीं लिया गया पर उसे आगरा जेल से लखनऊ जेल भेज दिया गया, जहाँ से वो अपराध का साम्राज्य चलाता रहा
चुनावों से ऐन पहले मायावती ने मुख़्तार अंसारी की पार्टी का विलय बसपा में करवा लिया
मायावती इसे मंत्री बनाने चली थी, ये तथ्य है की मायावती अगर सत्ता में आती तो मुख़्तार अंसारी को मंत्री बना दिया जाता, और इसे जमानत भी मिल जाती
पर यूपी के लोगों ने समझदारी का परिचय दिया, जातिवाद से ऊपर उठकर योगी आदित्यनाथ को चुना
जिसके बाद इस गुंडे के बुरे दिनों की शुरुवात हो गयी
बता दें की यूपी के मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृहमंत्री भी योगी आदित्यनाथ ही हैं, योगी सरकार ने इस गुंडे को लखनऊ जेल से आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया है
लखनऊ जेल महीनो से ये VIP ट्रीटमेंट पा रहा था, पर अब योगी सरकार में ऐसे गुंडों की स्तिथि ख़राब होनी ही है
बता दें की मुख़्तार अंसारी मुख्यतः पूर्वांचल का गुंडा है, जहाँ इसने दहशत मचाई हुई थी
सेक्युलर सरकारों ने इसे पूर्ण संरक्षण दिया, जिसके कारण ये पूर्वांचल में लूट, हत्या, बलात्कार एक दूसरा नाम बन गया था
0 comments: