loading...

पंजाब Election Results 2017: जाखड़, भट्टल की चौकाने वाली हार, घुबाया जीते

Punjab Election Results 2017: जाखड़, भट्टल की चौकाने वाली हार, घुबाया जीते

पंजाब में कांग्रेस की बंपर जीत के बावजूद पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के दिग्गज सुनील जाखड़ व राजिंदर कौर भट्ठल अपनी सीट नहीं बचा पाईं।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों के परिणाम लगभग स्पष्ट हो गए हैं। कैप्टन, बादल, सुखबीर, मजीठिया जीतने में सफल रहे, जबकि सभी दलों के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा। सबसे चौकाने वाली हार कांग्रेस के सुनील जाखड़, बीबी राजिंदर कौर भट्ठल की रही।
शिअद सरकार में मंत्री आदेश प्रताप कैरों, गुलजार सिंह राणिके, सोहन सिंह ठंडल, जनमेजा सिंह सेखों, सुरजीत कुमार ज्याणी, तोता सिंह, सिकंदर सिंह मलूका, अनिल जोशी, सुरजीत सिंह रखड़ा व डॉ. दलजीत सिंह चीमा को भी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आप के दिग्गज नेताओं भगवंत मान, जनरैल सिंह, गुरप्रीत सिंह घुग्घी,हिम्मल सिंह शेरगिल, एसएस फूलका को भी हार का सामना करना पड़ा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: