
आपने नदी पर फुटपाथ के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा, पर ये तस्वीरें आपकी सोच को बदल सकती हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये किस जगह पर है? इससे पहले कि आप गलत अंदाजा लगाएं, आईबीएनखबर.कॉम आपको पानी पर बने इस फुटपाथ की हर जानकारी देगा।
नदी पर बना ये फुटपाथ चीन में है। जो जंगल में बहती नदी के ऊपर बना है। ये नदीं घने जंगलों के बीच बहती है और इस जगह पर लोगों के जाने से यहां की सुंदरता न बिगड़ जाए, इसके लिए चीनी सरकार ने ये तैरता पुल बनाया है।

ये तैरता पुल पूरे 500 मीटर लंबा है, यानि आधा किलोमीटर लंबा। जो चीन के हुबेई प्रांत में बना है।


ये तैरता पुल पूरे 500 मीटर लंबा है, यानि आधा किलोमीटर लंबा। जो चीन के हुबेई प्रांत में बना है।

इस झूलते फुटपाथ को बनाया है शिजुगुआन रिजोर्ट ने, जो हर रविवार को आम लोगों को लिए खुला रहता है।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: