बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के नॉएडा से आ रही है जहाँ चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो की चीनी HR मेनेजर ने भारतीय तिरंगा फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया, और भारत को गालियां भी दी
इसके बाद वहां मौजूद भारतीय कर्मचारी भड़क उठे और दिन भर ओप्पो के इस दफ्तर में हंमागा चलता रहा
भारतीय कर्मचारियों ने बताया की HR मेनेजर ने तिरंगा फाड़कर कूड़ेदान में फेंका
और भारत के खिलाफ अबशब्द कहे उसके बाद वहां से गाड़ी में बैठकर चली गयी
इसी के बाद पुरे दफ्तर में विरोध प्रदर्शन चलता रहा
FollowNoida: People protest against a Chinese company after an employee of the company allegedly tore the National Flag and dumped it.
खबर जल्द ही आसपास फ़ैल गयी जिसके बाद वहां हज़ारों लोग विरोध के लिए आ गए, वहीँ कंपनी के 3 भारतीय कर्मचारियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गयी जिसके बाद
पुलिस ने चीनी HR मेनेजर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है
बता दें की चीन की बहुत सी मोबाइल कंपनियां भारत में काम कर रही है जिनमे ओप्पो भी एक प्रमुख कंपनी है
पैसा भारत से कमा रहे है, और भारत को गालियां दे रहे है
साथ ही इनका देश पाकिस्तान की भी मदद कर रहा है
सबसे अधिक शर्मनाक चीज है की, चीन और उसके लोग आये दिन भारत विरोधी हरकतें करते है
पर फिर भी भारत में लोग चीनी कंपनियों के उत्पादों को खरीदते है
0 comments: