तलाक से परेशान होकर एक मुस्लिम लड़की ने आज एक हिन्दू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया.
यह मामला जोधपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर फलोदी का हैं.
यहां एक मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद मुस्लिम लड़की ने कहा कि हिन्दू धर्म उसे बचपन से पसंद है. ये धर्म सुरक्षित और महिलाओं का सम्मान करने वाला धर्म है.
मुस्लिम युवक से शादी इसलिए नहीं की क्योंकि जीवन भर तीन तलाक और हलाला का डर बना रहेगा
मुस्लिम लड़की बोली कि हिन्दू धर्म में शादी कर कम से काम तीन तलाक हलाला का डर तो नहीं रहेगा, और तलाक कभी हुआ भी तो हलाला जैसा कुछ भी नहीं होगा, और तलाक भी पति खुद नहीं दे सकेगा बल्कि कोर्ट द्वारा होगा
विवाहित लड़की ने कहा कि मुस्लिम समाज में लड़की की मर्जी पूछे बगैर ही उसकी शादी कर दी जाती है, और तलाक देने का हक़ सिर्फ पुरुष को है, वो जब चाहे तलाक दे देता है, भले गुस्से में हो, फिर जिंदगी तबाह हो जाती है.
फलोदी में हुई ये शादी शहर में चर्चा का विषय भी बन चुकी है.
दोनों प्रेमी युगल के विवाह की खबर के बाद जोड़े को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है.
0 comments: