
आगे ऋषि कपूर ने ये भी कहा है कि मैं ये सब बातें इसलिए नही कर रहा हूँ कि रूलिंग पार्टी मुझसे खुश हो क्यूंकि मैं कोई नेता नही बनना चाहता हूँ और न ही मैं ये सब बातें किसी को खुश करने के लिए कर रहा हूँ .
ऋषि कपूर से अगला सवाल यही पूछा गया कि आप मोदी भक्त हैं जिसपर उन्होने जवाब दिया ” मैं मोदी भक्त नहीं भगवान का भक्त हूं “ इसके आगे उन्होंने मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा है कि ” मुझे ऐसा लगता है मोदी जी जो कुछ भी कहते है बिलकुल सही कहते हैं “ उनसे मेरी बस इतनी सी गुजारिश है कि वो जो कहते है उसे अब जल्दी से करके भी दिखा दे जनता से उन्होंने जो भी वादे किए है उन्हें पूरा करे मैं भी उस दिन का इंतज़ार कर रहा हूँ जब मोदी जी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे .
मोदी जी के साथ-साथ ऋषि कपूर ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी खुलकर तारीफ की है उन्होने कहा कि स्मृति जी ने संसद में बड़ा इमोशनल और साहसिक भाषण दिया था हालंकि उनके भाषण में कितनी सच्चाई है ये मैं नही जानता हूँ लेकिन उनके भाषण ने सभी को ये मानने पर मजबूर कर दिया है कि वह जो कह रही है सच है .
आगे ऋषि कपूर से पूछा गया कि कांग्रेस की पिछली सरकारों ने उन्हें पद्म अवॉर्ड नहीं दिया था तो इस सवाल का बड़ी विनम्रता से जवाब देते हुए उन्होने कहा कि अरे जब उन्होंने मुझे 44 साल काम करते हुए कुछ नहीं दिया तो फिर अब उनसे कैसी उम्मीद और अब वो कभी कुछ देंगे भी नही क्यूंकि अब कुछ लेने का समय ही नही रहा .
0 comments: