पिछले कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजेदह की वजह से बी-टाउन में काफी चर्चाओं मे हैं. एकसाथ नए साल को वेलकम करने से लेकर बी-टाउन से ऐसी खबरें आ रही थी कि सोनाक्षी और बंटी सजेदह का रिलेशनशिप समय के साथ और भी गहरा होता जा रहा हैं. असल में, कुछ रिपोर्टों ने यह भी दावा किया था कि दोनों शादी भी करने का सोच रहे थे.
हालांकि, Spotboye.com की एक रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो सोनाक्षी और बंटी सजेदह ने अपने इस रिलेशनशिप पर ब्रेक लगा दिया है.
कथित तौर पर, एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की सक्सेस पार्टी में खुलासा किया है कि वो अब सिंगल है. इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा को कुछ समय पहले ही बंटी सजेदह की बहन सीमा खान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था. बता दें कि अफवाह ये भी है कि सोनाक्षी सिन्हा का उनके कथित व्वॉयफ्रेंड बंटी सजेदह की बहन सीमा खान और उनकी मां किरण के साथ भी अच्छे रिश्ते है. हाल फिलहाल में सोनाक्षी सिन्हा को उनके 60वें जन्मदिन की पार्टी में भी देखा गया था.
क्या सोनाक्षी और बंटी सजेदह ने अपने रिश्तों पर ब्रेक लगा दिया है? या फिर यह सिर्फ उनके शादी की उड़ती अफवाहों को खत्म करने के लिए एक कोशिश है? ये तो टाइम आने पर ही पता चलेगा कि ये सब कितना सच है.
आपको बता दें कि बंटी सजेदह सोनाक्षी सिन्हा से पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं और विराट कोहली,शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों के मैनेजर भी रहे हैं.
0 comments: