एक सनसनीख़ेज़ घटनाकर्म के तहत तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या कर दी गयी है , वे एक जगह भाषण दे रहे थे तभी गोली आकर उनकी छाती पर लगी और वे वहीं ढेर हो गए । बता दें कि मुस्लिम हमलावर ने तुर्की में रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव को बिल्कुल नजदीक से पीछे से आकर गोली मारी । इसकी फूटेज हम आपको नीचे दिखा रहे हैं ।
हमलावर की पहचान कर ली गयी है वह स्पेशल फोर्सेस पुलिस का सदस्य था और उसका नाम मेवल्यूट मर्ट ऐल्टिंटश के रूप था जो उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था। हालाँकि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी ऐल्टिंटश को भी मार गिराया है ।
घटना ऐसे हुई – कब रूसी राजदूत भाषण दे रहे थे, तभी ऐल्टिंटश (22) वहां पहुंचा और चिल्लाना शुरू किया, ‘अलेप्पो को मत भूलो, हम अलेप्पो में मर रहे हैं, तुम यहां मरोगे’ और इसके बाद ‘अल्लाहू अकबर’ कहते हुए उसने कार्लोव पर गोली चला दी। गोली लगते ही रूसी राजदूत कार्लोव जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी।
यही नहीं इस घटना में अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं। गोली मारने के बाद भी आतंकी ऐल्टिंटश चिल्लाता रहा। रूस के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस मामले पर विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसी से बात करेंगे । बदला लिया जाएगा । देखें लाइव फूटेज सीधे तुर्की से
0 comments: