loading...

मोदी जी के बाद योगी जी PM के लिए सबसे उपयुक्त हैं, यूपी में कम समय में ही बदलाव आया : बाबा रामदेव



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग यानि मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश किया है 
इस मौके पर योगी जी के पहले मेहमान बने योग गुरु रामदेव 


बाबा रामदेव ने इसके बाद योगी जी की जमकर तारीफ भी की, बाबा रामदेव ने कहा की, यूपी में योगी जी को मुख्यमंत्री बने हुए अभी मात्र कुछ ही दिन हुए है 
की सड़कों के गड्ढे भरने लगे है, पुलिस अब लोगों के बीच दिखाई देने लगी है, अपराध में अचानक से गिरावट आयी है, और कानून का राज स्थापित होता दिख रहा है, लोग भी स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे है 

बाबा रामदेव ने ये भी कहा की, भारत ऋषि मुनियों का देश रहा है, योगियों का देश रहा है 
पर आज़ाद भारत में कोई भी योगी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं रहा है, योगी आदित्यनाथ पहले योगी हैं जो किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है 
और कल को योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी जी के बाद देश के प्रधानमंत्री भी बन गए, तो देश का और कल्याण होगा 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: