loading...

आजकल साधु संतों को कोई भिक्षा भी नहीं देता, पर मोदी जी ने मुझे उत्तर प्रदेश दे दिया : योगी जी



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी ने आज मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश कर लिया है 
पूजा पाठ के बाद योगी जी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया 

बता दें की मुख्यमंत्री आवास में भारी बदलाव किये गए है, 10 में से 9 कमरों को बिलकुल खाली कर दिया गया है, अभी AC भी हटा दिए गए है, और 1 कमरे में ही एक बेड और जरुरत का सामान रखा गया है 
मुख्यमंत्री आवास बिलकुल किसी साधारण व्यक्ति के घर जैसा हो गया है


बता दें की आवास में प्रवेश से पहले योगी आदित्यनाथ जी ने कई बातें कही, उन्होंने अपनी बातें बताई, की किस तरह उनको मुख्यमंत्री बनाया गया 

योगी जी ने एक बड़ी बात बोली, योगी जी ने कहा की भारत अब बहुत बदल चूका है 
आजकल तो कोई किसी साधु संत को भिक्षा तक नहीं देता, पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे चलाने के लिए उत्तर प्रदेश दे दिया 

योगी जी ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद किया और कहा की 
वो उत्तर प्रदेश को बिलकुल वैसा ही बनाने का काम करेंगे, जैसी मोदी जी और पार्टी की विचारधारा है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: