loading...

तुष्टिकरण की परवाह नहीं, अभी केवल छोटे मोटे फैसले किये है, बड़े फैसले बाकि है : CM योगी



योगी आदित्यनाथ जी ने आज फिर एक तहलका मचा दिया 
बता दें की योगी सरकार बने हुए अभी 1 हफ्ते ही हुए है, और सरकार के कामो से देश के सेक्युलर और जिहादी तत्व बहुत ज्यादा परेशान है, बहुत से जिहादी तत्व हड़ताल पर है, तो सेक्युलर तत्व टुंडे कबाब को राष्ट्रीय समस्या बता चुके है, खैर 

आज योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में गृहप्रवेश किया है और उन्होंने सेक्युलर और जिहादी तत्वों पर नमक और मिर्च दोनों छिडक दिया है 

योगी आदित्यनाथ ने कहा की, अभी हमारी सरकार बने हुए सिर्फ 7 दिन हुए है, और हमने केवल छोटे मोठे फैसले किया है, हमने कोई ऐसा बड़ा फैसला नहीं 
किया, बड़े फैसले तो अभी होने बाकी है, और अगले आने वाले दिनों में आपको बड़े फैसले दिखाई देंगे 

योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की,  जो लोग सोचते है की इस सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है वो लोग भूल जाये, सरकार कड़े फैसले अभी लेगी, और पीछे हटने का सवाल ही नहीं 
ये सरकार तुष्टिकरण की परवाह नहीं करती

बता दें की योगी आदित्यनाथ की छवि कड़क हिन्दू नेता की रही है, वो मुख्यमंत्री बनने से पहले 5 बार 
लगातार गोरखपुर से सांसद रहे है, और उन्होंने गोरखपुर और आसपास के इलाकों में 
जिहादी तत्वों पर नकेल कसी हुई थी, मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ बिलकुल नहीं बदले और 
उन्होंने आने वाले दिनों में और बड़े फैसले लेने के संकेत भी आज दे दिए 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: