दिल्ली के साकेत कोर्ट ने फिल्म ‘पीपली लाइव’ के को-डायरेक्टर महमूद फारुकी को रेप के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट आज (2 अगस्त) इस मामले में सजा सुनाएगा। फारुकी पर एक 35 साल की अमेरिकन रिसर्च स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया था। बता दें कि फारुकी अकेले ऐसे शख्स नहीं है, जिन पर रेप का आरोप लगा है। कई सेलेब्स भी इस तरह के मामले में फंस चुके हैं। जानते हैं इनके बारे में…
नौकरानी ने लगाया था आरोप
एक्टर शाइनी आहूजा भी इस तरह के केस में फंस चुके हैं। रेप का आरोप घर में काम करने वाली नौकरानी ने लगाया था। हालांकि, शाइनी इस बात से लगातार इनकार करते रहे, लेकिन DNA टेस्ट से रेप की बात साबित हुई है। वे करीब तीन महीने तक जेल में रहे। इस मामले में मार्च 2011 में उन्हें सात साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है, जिसके खिलाफ शाइनी ने हाईकोर्ट में अपील की है। मामला फिलहाल कोर्ट में है।
टायसन भी काट चुके हैं सजा
वर्ल्ड फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी रेप में 6 साल की सजा काट चुके हैं। उन पर एक टीन एज लड़की के साथ रेप का आरोप था। ये मामला 1991 का है।
0 comments: