टीवी शो डांस इंडिया डांस से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले धर्मेश इन दिनों लव-लाइफ की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक वे ब्रेशना खान को डेट रहे हैं। पिछले 5 सालों से जोड़ी रिलेशनशिप में है और सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हटती। शादी में घरवाले डाल रहे अड़ंगा…
5 सालों के स्ट्रांग रिलेशनशिप के बाद धर्मेश गर्लफ्रेंड ब्रेशना से शादी करना चाहते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट है। दरअसल, दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं।
0 comments: