
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के मामले में लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया. पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के छात्र नेता ने योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी.
इस मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की देर रात कोतवाली में एकजुट होकर आरोपी रज्जाक की गिरफ्तारी को लेकर डटे रहे. मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण एसपी सिटी केशव प्रसाद गोस्वामी कोतवाली पहुंचेण् उन्होंने लोगों को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, फिर वे अड़े रहे.
बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की थी. हालात को भांपते हुए पुलिस ने लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया गया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: