एक योगी जब मुख्यमंत्री बना तो बहुत से घृणित तत्वों ने कहना शुरू किया की
योगी को मुख्यमंत्री बनाना गलत है, और न जाने क्या क्या बातें कही, पर दैनिक भारत ने अपने पाठकों को पहले भी बताया था की, योगी अबतक के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री साबित होंगे
और योगी को मुख्यमंत्री बने सिर्फ 2 दिन हुआ है, और काम दिखने लगा है
हुआ ये है की, योगी जी ने 1 ही बार में 3000 से अधिक लोगों को बर्खास्त कर दिया जो, मालदार पदों पर गैर आधिकारिक रूप से बैठे थे
योगी जी ने सभी लोगों को बर्खास्त कर दिया जो, अलग अलग सरकारी कमिटियों, कॉपोरेशन में बड़े बड़े पदों पर गैर आधिकारिक रूप से बैठे थे
होता ये था की, इस देश में भरष्टाचार की गन्दी नाली बहा करती थी
आपको समझाने के लिए हम लिखते है
मान लीजिये किसी जिले का DM है, उसने किसी मामले में कोई जांच कमिटी बिठा दी
तो ऐसी कमिटियों का प्रमुख अपने किसी करीबी को बना देता था, रिश्तेदार को, मित्र को बना देता था
या कोई नेता या विधायक या मंत्री अपने करीबियों को ऐसी कमिटियों में बिठा देता था
सालों तक ये बैठे रहते थे, कोई काम नहीं फिर भी बैठे रहते थे
इसी तरह कई सरकारी कॉपोरेशन होते है, वहां भी बड़े बड़े पदों पर गैर आधिकारिक रूप से रिश्तेदार और करीबी लोग बिठा दिए जाते थे, और इनको सरकारी खजाने से मोटी रकम तनख्वाह के रूप में दी जाती थी
पहले की सरकारों में इस तरह के मामले होते थे, और ये बात मुख्यमंत्री को भी पता होती थी
पर उनके ही संरक्षण में ये हुआ करता था चूँकि मायावती हो या अखिलेश यादव, उनके खुद के कई रिश्तेदार और करीबी ऐसे पदों पर बैठे हुए थे
यूपी में इस तरह के भ्रष्टाचार के बहुत से मामले थे, योगी जी ने मुख्यमंत्री बनने के दूसरे ही दिन
मालदार पदों पर बैठे इन सभी लोगों को बर्खास्त कर दिया है
जो इसी पद पर सालों से बैठकर सरकारी खजाने को दीमक की तरह चाटते रहे
ये तो शुरुवात है, अभी 2 ही दिन हुए योगी जी को मुख्यमंत्री बने, अभी सभी भ्रष्टाचारी जो अन्य अन्य छेत्रों में बैठे हुए है, चाहे पुलिस हो या प्रशासन
सबको योगी जी साफ़ कर देंगे
0 comments: