
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकडा पार कर गई है. 24 दिनों में ये फिल्म इस क्लब में शामिल हो गई है.
धर्मा प्रोडक्शन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. करन जौहर ने ट्वीट करके लिखा है- आपके इस प्यार के लिए हम शुक्रगुजार हैं.
FollowAll over the world, Badri & his Dulhania are making people fall in love!@karanjohar @Varun_dvn @aliaa08@ShashankKhaitan @apoorvamehta18
आपको बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21 दिनों में 156.98 करोड़ (Gross) की कमाई कर ली है. वहीं विदेशो में इस फिल्म ने करीब 45-50 करोड़ (Gross) कमाई कर ली है. कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 200 करोड़ कमा चुकी है.

इस फिल्म के सक्सेज को देखते हुए डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस सीरिज की तीसरी फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर ली है. हाल ही में उन्होंने कहा है, ‘दर्शकों की ऐसी प्रतिक्रिया पाकर हम बहुत खुश हैं. इससे हमें बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है. थियेटर से लोग फिल्म देखने के बाद खुश होकर निकल रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं.’
आपको बता दें कि आलिया और वरूण की इस केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस सीरिज की पिछली फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ भी लोगों को पसंद आई थी. इस फिल्म का गाना भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: