साहिबगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साहिबगंज में विकास योजनाएं शुरू हो रही हैं।उनके मुताबिक, विकास से ही बदलाव संभव होगा। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस इलाके की तरक्की के लिए विकास की योजनाएं शुरू हो रही हैं।
मोदी ने कहा कि वह 2022 तक नया भारत बनाएंगे। उनके अनुसार, गरीब से गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के जीवन में अगर बदलाव लाना है तो उसका एकमात्र उपाय विकास है। उन्होंने कहा कि झारखंड विश्व बाजार से जुड़ जाएगा। झारखंड में विकास का नया द्वार खुल रहा है। वाटर वे नई क्रांति लाएगी। झारखंड में दूध के साथ शहद का काम बढ़ना चाहिए।
इससे पहले यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत किया। इसके बाद मंत्री लुईस मरांडी ने भी संताली में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की यह बेटी आपका सिदो कान्हू की धरती पर स्वागत करती हूं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पुल और बंदरगाह का शिलान्यास किया। गुमला की पहाड़िया बटालियन की महिला जवान को नियुक्ति पत्र दिया।
साहिबगंज को स्मार्ट सिटी बनाएंगेः नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि साहिबगंज को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पटना, बनारस, कोलकाता, मुंगेर, हल्दिया में फेरी सेवा शुरू की जाएगी। देश में 40 छोटे टर्मिनल बनेंगे। पानी वाले जहाज एलएनजी से चलेंगे।
उनके साथ और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं। समारोह में शिरकत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। मंत्री रणधीर सिंह, राजपलिवार, नीलकंठ मुंडा, सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, विधायक ताला मरांडी और जस्टिस डी एन पटेल भी मंच उपस्थित हैं।
मोदी ने पूर्वोत्तर भारत के लिए विकास के द्वार खोल दिए। इसके तहत प्रधानमंत्री ने साहिबगंज में गंगा पुल व मल्टी मॉडल बंदरगाह की आधारशिला रखी। साहिबगंज -गोविंदपुर मनिहारी सड़क का शुभारंभ किया। गंगा पुल से बिहार व झारखंड दोनों को फायदा होगा तो साहिबगंज में मल्टी मॉडल बंदरगाह वाराणसी को हल्दिया से सीधे जोड़ेगा। इससे साहिबगंज से वाराणसी और साहिबगंज से हल्दिया तक जलमार्ग से व्यापार की राह आसान होगी।
इसी तरह गोविंदपुर-साहिबगंज रोड एनएच-31 ए होते हुए सिलीगुड़ी में एशियन हाइवे से जुड़ जाएगा। एशियन हाइवे भारत के असम और त्रिपुरा होते हुए म्यांमार (वर्मा) और इंडोनेशिया से जुड़ेगा। इससे गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क के माध्यम से धनबाद कोयलांचल म्यांमार-थाइलैंड से सीधे जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी साहिबगंज की जनता को करीब चार हजार करोड़ रुपयों की सौगात दी। उन्होंने डेयरी प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा सौर ऊर्जा यूनिट का भी शुभारंभ किया।
बंदरगाह बनाने का काम एलएंडटी कंपनी को
साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल 2165 करोड़ की लागत से बनेगा, जबकि 280 करोड़ की लागत से समदा में बंदरगाह निर्माण की जिम्मेदारी एलएनटी कंपनी को दी गई है। 1300 करोड़ की लागत से साहिबगंज-गोविंदपुर पथ को बनाया गया है। साहिबगंज कोर्ट परिसर में 90 किलोवाट व सदर अस्पताल में 70 किलोवाट की सौर ऊर्जा लगाई गई है। प्रधानमंत्री 956 नवनियुक्त पहाडि़या बटालियन को नियुक्ति पत्र दिए और 953 सखी मंडल के बीच स्मार्ट फोन वितरित किए।
पीएम ने जवानों को दिया नियुक्ति पत्र
साहिबगंज में आदिम जनजाति पहाड़िया बटालियन के जवानों को प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया। राज्य सरकार ने दो बटालियन का गठन किया है। झारखंड के दुमका और खूंटी में होगा बटालियन का मुख्यालय। इस बटालियन में 252 महिला भी शामिल हैं।
बंदरगाह की आधारशिला- साहिबगंज में गंगा पुल व मल्टी मॉडल बंदरगाह की आधारशिला रखी, बंदरगाह से जुड़ेंगे वाराणसी व हल्दिया। 280 करोड़ की लागत से समदा में बनेगा बंदरगाह।
- साहिबगंज से वाराणसी और हल्दिया तक जलमार्ग से व्यापार की राह होगी आसान।
- 2165 करोड़ की लागत से बनेगा साहिबगंज-मनिहारी पुल।
शिलान्यास और शुभारंभ- डेयरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास और सौर ऊर्जा यूनिट का शुभारंभ।
लोकार्पण
बंदरगाह की आधारशिला- साहिबगंज में गंगा पुल व मल्टी मॉडल बंदरगाह की आधारशिला रखी, बंदरगाह से जुड़ेंगे वाराणसी व हल्दिया। 280 करोड़ की लागत से समदा में बनेगा बंदरगाह।
- साहिबगंज से वाराणसी और हल्दिया तक जलमार्ग से व्यापार की राह होगी आसान।
- 2165 करोड़ की लागत से बनेगा साहिबगंज-मनिहारी पुल।
शिलान्यास और शुभारंभ- डेयरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास और सौर ऊर्जा यूनिट का शुभारंभ।
लोकार्पण
गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क
लागत-1367.49 करोड़ रुपये
लंबाई-292 किमी
चौड़ाई-7 मीटर
श्रेणी-डबल लेन
समय- 7 वर्ष
पेड़- 4.70 लाख
लागत- 52 करोड़ रुपये
लागत-1367.49 करोड़ रुपये
लंबाई-292 किमी
चौड़ाई-7 मीटर
श्रेणी-डबल लेन
समय- 7 वर्ष
पेड़- 4.70 लाख
लागत- 52 करोड़ रुपये
- म्यांमार-इंडोनेशिया को जोड़ेगी गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क।
- गोविंदपुर-साहिबगंज रोड एनएच-31 ए होते हुए सिलीगुड़ी में एशियन हाइवे से जुड़ेगी।
पीएम के कार्यक्रम के विरोध में नक्सलियों ने चिपकाए पर्चे
गोपीकांदर में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री की साहिबगंज यात्रा के विरोध में मंगलवार की देर रात कई जगह पोस्टर चिपका विरोध जताया है। बुधवार सुबह जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी वह फौरन घटना स्थल पर पहुंच गई और सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया। एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।
0 comments: