loading...

बड़ी खबर :इलाहाबाद में वंदे मातरम पर हंगामा, कई सभासदों ने निगम बैठक का किया बहिष्कार

Image result for इलाहाबाद नगर निगम
इलाहाबाद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. नगर निगम की बैठक में सभासदों ने वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा किया. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया.
दरअसल गुरुवार को नगर निगम की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के सभासद पहुंचे. बैठक की शुरुआत में वंदेमातरम गाने की बात सामने आई. इस पर वहां मौजूद कुछ सभासदों ने विरोध किया. वंदेमातरम न गाने को लेकर बैठक में शोरगुल हो गया. वंदेमातरम का विरोध करने वाले सभासदों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती एक नई प्रथा शुरू की जा रही है. इस दौरान वहां सभासदों के बीच लंबी बहस हो गई. इसके बाद कुछ सभासद बैठक से बाहर चले गए.
मेरठ में भी हुआ था बवाल
इससे पहले मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी वंदेमातरम को लेकर विवाद हो गया था. बैठक में विपक्षी मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम गायन के दौरान सदन से उठकर बाहर चले गये थे. इस विषय को लेकर विपक्षी पाषर्दों के रुख को देखते हुए महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने वंदेमातरम का विरोध करने वाले पाषर्दों की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही ऐसे सदस्यों को सदन में नहीं बैठने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भाजपा के सदस्यों ने पास कर दिया.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: