देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन माह में हत्या के 17 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें सबसे अहम बात ये है कि इन वारदात को मामूली वजहों से अंजाम दिया गया है. मसलन अचानक उकसाये जाने, खास कंघी के इस्तेमाल और होली के दिन संगीत बजाने जैसे छोटी बातों को लेकर लोगों की हत्या कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पेश किेए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च के बीच हत्या के 127 मामले दर्ज किये गए हैं. इनमें से अधिकतर घटनाएं दुश्मनी और छोटे-छोटे मुद्दों पर झगड़े के कारण हुई. केवल चार ऐसी घटनाएं थी, जिसमें आरोपी और पीडि़त एक-दूसरे को नहीं जानते थे.
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा के अनुसार, हत्या के कुल मामलों के 12.6 फीसदी यानी हत्या के 17 मामले छोटे-मोटे विवादों को लेकर हुए. बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में गोलगप्पा नहीं खिलाने के कारण कुछ लोगों द्वारा एक गोलगप्पा विक्रेता की हत्या के बाद छोटे-मोटे मुद्दों को लेकर हत्याओं से जुड़ा ये आंकड़ा जारी किया गया है.
बताते चलें कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में गोलगप्पे नहीं खिलाने पर बदमाशों ने एक गोलगप्पे वाले की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
0 comments: