एंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए यूपी पुलिस लड़कियों से छेड़खानी करने वालों को सबक ही नहीं सिखाती. यूपी पुलिस जरूरत पड़े तो प्यार करने वालों का घर भी बसा देती है. थाने के परिसर में ही सात फेरे की रस्म पूरी करा के. ऐसा ही एक मामला यूपी के फिरोजाबाद से सामने आया है.
कहानी कुछ ऐसी है कि एक लड़की का अपनी ही बहन के देवर से प्यार हो जाता है. दोनों बालिग हैं. दोनों ने 'साथ जीने, साथ मरने' की कसमें खाते हुए एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला भी किया. लेकिन लड़के राकेश के घर वालों को ये मंजूर नहीं था. उन्होंने दो दिन पहले राकेश का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. ये बात लड़की को पता चली तो उसने अपने घरवालों के साथ नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला पर धावा बोल दिया, यहीं राकेश और उसका परिवार रहता है.
लड़की के घरवालों ने थाना नगला खंगर में राकेश और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर भी दर्ज कराई. पुलिस ने इसके बाद राकेश और उसके घरवालों को थाने बुलवाया. थाने में ही राकेश और लड़की ने कबूल किया कि वो दोनों बालिग हैं और एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं. पुलिस ने इसके बाद दोनों परिवारों में राजीनामा कराया. साथ ही मंदिर परिसर में बने मंदिर में राकेश और लड़की के सात फेरे करवा शादी भी करा दी.
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार राणा ने बताया कि लड़के के घर वाले पहले तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें समझाया गया कि बालिग होने की वजह से लड़का और लड़की को कानूनन शादी करने का पूरा अधिकार है. दोनों ही परिवार फिर खुशी खुशी इस शादी के लिए तैयार हो गए.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates








0 comments: