loading...

देश के अलग-अलग डाक कार्यालयों खाली पड़े है लगभग 50,000 पद

Image result for डाक कार्यालयों
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग  डाक कार्यालयों में करीब 50,000 पद खाली हैं और सरकार ने कहा है कि इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आंकड़ा पेश किया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक कार्यालयों में अलग अलग स्तर के 49,349 पद खाली हैं.
इसमें कहा गया है कि डाक कार्यालयों में पोस्टमास्टर के 3493 पद खाली हैं तो सुपरवाइजर के 4464 पद रिक्त पड़े हुए हैं.
इसी तरह डाक सहायक के 16749 पद और डाकिए के 17446 पद रिक्त हैं. इसके अलावा डाक कार्यालयों में दूसरे पदों पर सात हजार से अधिक रिक्तियां हैं.
सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग में खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने कहा कि ‘सभी को प्रशिक्षित करने’ के उद्देश्य से डाक विभाग के पास डाक प्रशिक्षण नीति है ताकि सेवा की आपूर्ति और विभाग की दक्षता में सुधार किया जा सके.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: