loading...

जिओ का बड़ा ऑफर :99 रुपये के बदले जियो दे रहा है 10000

Image result for जियो
नई दिल्ली (4 अप्रैल): अगर अभी तक आपने जियो का प्राइम मेंमबरशिप प्लान नहीं लिया है तो देर ना करें, क्योंकि अगर आप 15 अप्रैल तक जियो प्राइम मेंमबरशिप और प्लान नहीं लेते हैं तो आपके हाथ से एक बड़ा ऑफर चला जाएगा।

जियो के यूजर्स 99 रुपये देकर 1 साल के लिए खुद को जियो की मौजूदा सर्विस का फ्री लाभ उठाते रहेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। अभी 15 अप्रैल तक ग्राहकों को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ग्राहक Myjio App, jio.com और रिलायंस स्टोर्स पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए वन टाइम 99 रुपए की फीस देनी होगी।

इसके बाद जियो के ग्राहक अपने मोबाइल पर Myjio App डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो मनी, जियो म्यूजिक, जियो मैग्ज, जियो न्यूज एक्सप्रेस, जियो चेट, जियो 4जी वॉयस, जियो न्यूजपेपर, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसी दूसरी एप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो ने बिना मेंमबरशिप लिए ग्राहकों को यह सब 10 हजार रुपये में देने का निर्णय किया है, लेकिन अगर आप जियो की मेंमबरशिप 15 अप्रैल से पहले ले लेंग तो यह सभी आपको एक साल तक फ्री में मिलेंगे।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: