गाय को लेकर केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान भी हिलता हुआ नज़र आ रहा है. पहले तो पाकिस्तान में हिंदूओं पर अत्याचार किए जाने की बातें कही जाती रही थीं लेकिन अब तो पाकिस्तान की संसद में तक सवाल उठने लगे हैं. मामले को लेकर कहा गया है कि पाकिस्तान में हिंदूओं को टारगेट किया जा रहा है. जी हां, हिंदू मान्यता में पूजी जाने वाली गाय को लेकर पाकिस्तान में जमकर हंगामा हुआ. पाकिस्तानी संसद के अन्दर एकमात्र हिन्दू सांसद लाल माहली ने अपना दर्द बताते हुए कहा की हमें पाकिस्तान के अन्दर गौ का पुजारी कहकर हमारे ऊपर तंज कसे जाते हैं हमारी भावनाओं का मजाक उड़ाया जाता है.
उन्होंने कहा मैं हिन्दू हूँ और गाय की पूजा करना मेरा हक़ है . दरअसल पाकिस्तान की संसद में बजट सत्र के दौरान बार बार हिंदू कहे जाने के बाद सांसद लाल मालही परेशान हो गए और उन्होंने अपना विरोध जताया. इस दौरान यह कहा गया कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी पाकिस्तान के नागरिक हैं जिस वजह से उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. आगे उन्होंने और भी चौंकाने वाली बात बोलते हुए कहा यहां हिन्दुओं के बच्चों का जबरदस्ती अपहरण करके उन्हें मुसलमान बनाया जा रहा है. संसद के अन्दर पाकिस्तान के इस स्याह चेहरे को बेनकाब करते हुए इस हिन्दू शेर के विडियो को भारत में सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
आप भी देखें ये विडियो:-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: