loading...

केजरीवाल के कारण लोग हमसे नफरत करने लगे है, हमे लगता ही नहीं की हम विधायक है : AAP MLA



पिछले दिनों केजरीवाल के एक विधायक ने बाकायदा विधायकी से ही इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ज्वाइन की 

और अब केजरीवाल के एक और विधायक राजेश ऋषि ने भी केजरीवाल के खिलाफ बगावत के स्वर बुलंद कर दिए है, बता दें की राजेश ऋषि दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक है 

राजेश ऋषि ने कहा की, अब उन्हें लगता ही नहीं की वो अपने इलाके के विधायक है, क्योंकि लोग  उनको पूछते तक नहीं, न ही कोई उनसे मिलने आता है 

राजेश ऋषि ने कहा की, जनता ने हमे बड़े भरोसे से वोट दिया था 
और जब हम नए नए विधायक बने थे, तो रोजाना लोग मिलने आते थे, और अपने अलग अलग कार्यक्रमो में बुलाते थे, कोई शादी में बुलाता था, कोई जन्मदिवस तो कोई शोक सभा में भी बुलाता था 

पर अब कोई नहीं आता, इलाके के लोग अब अपने विधायकों से नफरत तक करने लगे है 
और इसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके काम जिम्मेदार है 

राजेश ऋषि ने कहा की, मैं अपने इलाके में जाता हूँ तो किसी को बताने के लिए मेरे पास कुछ होता ही नहीं की 
क्या काम हो रहा है, या क्या होने वाला है

राजेश ऋषि ने कहा की, उन्हें अब महसूस ही नहीं होता की वो एक विधायक है, क्योंकि विधायक एक जनप्रतिनिधि होता है और लोग उसके पास शिकायतें लेकर आते है 
पर उनके पास अब कोई आता ही नहीं, और बाकि विधायकों का भी यही हाल है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: