loading...

अब मोबाइल रखने के लिए जींस में आएगी अलग से पॉकेट...

Joe's Jeans
नई दिल्लीः अब डेनिम की जींस में आपको स्मार्टफोन रखने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जी हां, अब डेनिम जींस में ऐसी पॉकेट बनाई जा रही है जिसमें आप आसानी से ना सिर्फ मोबाइल रख सकते हैं बल्कि इसे चार्ज भी कर सकते हैं.
जींस में ये पॉकेट खासतौर पर स्मार्टफोन को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं. इस जींस की खास बात ये है कि स्मार्टफोन के केस के साथ इसे पॉकेट में रखा जा सकेगा.
मूजी ब्रांड की ये जींस जनवरी में लॉन्च होनी थी लेकिन इसे लॉन्च करने में देरी हो गई. इससे पहले 2015 अगस्त में जॉस ब्रांड ने भी एक ऐसी ही जींस लॉन्च की थी.
जॉस ब्रांड
इस पॉकेट को बनाने का मकसद जींस में रखे हुए फोन पर आपको बैठने से बचाना है. इतना ही नहीं, इससे मोबाइल को भी हानि होने से बचाना है. अगर आपका फोन बड़ा है तो पॉकेट में ठीक से नहीं आ पाता. ऐसे में ये पॉकेट आपकी इस तरह की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करेगी. इस पॉकेट में फोन रखने से इसके चोरी होने का डर भी बहुत कम है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: