loading...

गौहत्या पर बने कानून का कांग्रेस ने किया विरोध, गौमांस खाने का भी किया समर्थन



आज गुजरात सरकार ने विधानसभा में गौहत्या के खिलाफ नया बिल पास कर दिया 
बीजेपी सरकार ने अब गौहत्या पर उम्रकैद की सजा का कानून पास किया  है, ये खबर हमने आपको दोपहर में ही दी थी, और ये खबर आपके पास होगी 

पर आज गुजरात में एक और चीज हुई, जिसकी जानकारी किसी मीडिया ने नहीं दी 
दरअसल गौहत्या पर आज जो बीजेपी सरकार ने कानून बनाया, कांग्रेस ने  उसका विरोध किया, और कांग्रेस ने विधानसभा से वाकआउट कर दिया 
इतना ही नहीं, गुजरात में कांग्रेस के नेता ने गौमांस खाने का समर्थन भी कर दिया

Image result for shakti singh gohil WIKI

ये है शक्तिसिंह गोहिल, ये गुजरात विधानसभा में कांग्रेस का नेता है, मसलन ये विपक्ष दल का नेता है 
शक्तिसिंह गोहिल के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार के फैसले का विरोध किया 

शक्तिसिंह गोहिल ने कहा की, बीजेपी साम्प्रदायिकता कर रही है 
गौहत्या पर सख्त कानून को कांग्रेस ने साम्प्रदायिकता बता दिया, शक्तिसिंह गोहिल ने कहा की, गौमांस कहना किसी का निजी अधिकार है, बीजेपी अधिकारों का हनन कर रही है 

आपको कांग्रेस पार्टी के एक और कारनामे के बारे में हम यहाँ बताना चाहते है, कर्णाटक में फिलहाल कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है, उस से पहले वहां बीजेपी  की सरकार थी 
बीजेपी ने गौहत्या पर रोक लगाई थी, कांग्रेस की जैसे ही सरकार आयी, कर्णाटक में गौहत्या को वैध कर दिया गया
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: