
अखिलेश यादव के छोटे भाई, और मुलायम यादव के बेटे प्रतीक यादव ने आज
योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार की जमकर तारीफ की, और अपने भाई की पूर्व सरकार की भी आलोचना कर दी
बता दें की आज योगी आदित्यनाथ एक गौशाला में गए थे, ये गौशाला दरअसल प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा ही चलाते है, इस गौशाला में बहुत गायें है
योगी आदित्यनाथ ने इस गौशाला में भी गायों को थोड़ा चारा खिलाया
इसी मौके पर जब पत्रकारों ने प्रतीक यादव से बात की तो वो अपने भैया यानि अखिलेश यादव की सरकार पर भड़क उठे
प्रतीक यादव ने कहा की, योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और
सबसे अच्छा काम ये किया गया की, गौहत्या पर रोक लगायी गयी, अब गौहत्या करने वालो की पकड़ भी हो रही है
प्रतीक यादव ने ये भी कहा की, "मैं पिछले 5 सालों से ही, जबसे भैया की सरकार आयी थी
गौहत्या पर रोक लगाने की कोशिश करता रहा, पर भैया की सरकार ने गौहत्या पर रोक नहीं लगायी, पर योगी सरकार ने लगायी इसलिए मैं बहुत खुश हूँ"
प्रतीक यादव ने साफ़ कर दिया की, अखिलेश यादव ने गौहत्या नहीं रोकी
बता दें की अखिलेश यादव ने तो गौहत्यारे अख़लाक़ के परिवार को गौहत्या के बदले 45 लाख रुपए की
मदद भी दी थी
0 comments: