गर्मियों में कपड़ों का चयन अगर सूझ-बूझ से न किया जाए तो ये आपको पूरे दिन परेशान कर सकता है. मौसम के हिसाब से कपड़ों का चुनाव बेहद ज़रूरी है.
आज हम आपको बताएँगे ऐसे 5 फैब्रिक्स, जिन्हें गर्मियों में पहनने से बचना चाहिए.
रेयॉन-
रेयॉन एक मानव निर्मित फाइबर से बना फैब्रिक होता है, जो पेड़ से निकले सेल्यूलोस से बनता है. इसमें कॉटन की मात्रा कम होने के कारण ये हल्का सिन्थेटिक फाइबर होता है. लेकिन रेयॉन पसीना सोखने में सक्षम नहीं होता है, इसलिए ऐसे मौसम में इसे पहनना तकलीफदेह हो सकता है, जब अापके शरीर से पसीना निकल रहा हो.
सिल्क-
सिल्क एक प्राकृतिक फाइबर है. यह पसीना सोखता तो है, मगर सिल्क के कपड़े पहनने से पसीना आने में कोई कमी नहीं होती. सिल्क गर्मियों में अप्रिय नमी बनाता है.
पॉलिस्टर-
पॉलिस्टर सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाने वाला सिंथेटिक फैब्रिक है. पॉलिस्टर, नेचुरल फाइबर के साथ मिलकर प्रयोग में लाया जाता है. बावजूद इसके पॉलिस्टर निर्मित कपड़े पहनने से पसीने में कोई कमी नहीं होती. यह पसीना सोखता भी नहीं है.
नायलॉन-
नायलॉन पूरी तरह सिंथेटिक फैब्रिक होता है, जिसे गर्मियों में पहनना सबसे ज्यादा दिक्कत भरा हो सकता है. गर्मियों में नायलॉन से बने कपड़ों में सिर्फ स्विमवियर ही है, जिसे पहना जा सकता है.
लेस/ नेट-
लेस और नेट से बने कपड़े गर्मियों में पहनने से बचना चाहिए. ये अनावश्यक नमी और जलन का कारण बनते हैं.
0 comments: