
नई दिल्ली(25 अप्रैल): भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से सगाई कर ली है। उन्होंने ट्विटर पर सगाई की घोषणा की। जहीर इस समय IPL 10 की दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे हैं। फिल्म चक दे इंडिया में प्रिती सबरवाल यानि कि सागरिका घटगे एक क्रिकेटर को शादी के लिए मना कर देती हैं लेकिन रियल लाइफ में इस चक दे गर्ल ने आखिरकार एक क्रिकेटर को ही अपना जीवनसाथी चुना है। इस पोस्ट में नीचे लिखा है कि अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए क्योंकि आप भी उन्हीं की पसंद होते हैं। आगे लिखा है- जिंदगी भर के साथी।
- इस पोस्ट के बाद बधाईयों की बारिश शुरु हो गई। टीम इंडिया के कोच कुंबले ने जहीर खान और सागरिका को सगाई की बधाई दी। लेकिन असली गड़बड़ तब हो गई जब कुंबले ने बधाई देने के लिए सगरिक घाटगे को टैग करने की जगह अंग्रेज़ी की जानी-मानी पत्रकार सागरिका घोष को टैग कर दिया।
- इसके बाद क्या था। सगरिका ने कुंबले को ट्रोल कर लिया और लिखा कि कुंबले ने ग़लत सागरिका को टैग किया है। जिस सागरिका को उन्होंने टैग किया है वे दो बच्चों की मां हैं।
0 comments: