मुंबई के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का सपना तोड़ दिया।
नई दिल्ली। हैदराबाद सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आइपीएल 10 का दसवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का सपना तोड़ दिया। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था।
पार्थिव ने पकड़ा जबरदस्त कैच
हैदराबाद की पारी का 11वां ओवर हरभजन सिंह ने फेंका। इस ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने अपनी साइड स्विच करते हुए जबरदस्त छक्का लगाया। इस शॉट के साथ ही वॉर्नर का निजी स्कोर 49 रन पर पहुंच गया। हरभजन सिंह ने दूसरी गेंद फेंकी और वॉर्नर ने एक बार फिर से उसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन इस बार गेंद बल्ले के पिछले हिस्से से लग कर हवा में उछल गई। पार्थिव पटेल गेंद के पीछे छोड़े और जब गेंद जमीन पर गिर रही थी तो उन्हें लगा कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे। तभी पार्थिव ने फुल लैंथ डाइव मारकर गेंद को अपने दस्तानों में कैद कर लिया।
अर्धशतक से चूके वॉर्नर
पार्थिव ने वॉर्नर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, क्योंकि वॉर्नर 49 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर सिर्फ एक रन से इस आइपीएल के अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए। इस पारी में वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना कर 49 रन का पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: