loading...

रणबीर कर रहे हैं संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लिए ऐसे काम कि हैरान हैं हिरानी

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कर रहे हैं ऐसे काम कि हैरान हैं हिरानी

राजू हिरानी ने कहा मैं लकी हूं कि ऐसे दौर में फिल्में बना रहा हूं, जिसमें रणबीर जैसे युवा कलाकार भी हैं।

मुंबई। राजू हिरानी द्वारा बनाई जा रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर संजय की भूमिका में हैं। रणबीर कपूर पूरी मशक्कत कर रहे हैं कि वो इसमें कोई भी कमी न रहने दें। तभी तो अपने काम से उन्होंने राजू हिरानी को भी अपना मुरीद बना दिया है।
राजू हिरानी किसी भी कलाकार से यूं ही इम्प्रेस नहीं होते हैं। चूकिं वे खुद काफी बारीकियों का ध्यान रखते हैं। इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया है और वे उनके वर्किंग स्टाइल से काफी प्रभावित हुए थे। लेकिन आमिर के बाद अब रणबीर कपूर से हिरानी काफी हैरान हैं। उन्होंने हाल ही में हुए एक अवार्ड समारोह में रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। राजू ने खुद स्वीकारा कि रणबीर सुपरस्टार हैं। उन्हें यह महसूस नहीं हुआ है।
राजू बताते हैं, रणबीर संजय दत्त के किरदार में जिस तरह डूबे हैं, वो उन्हें देख कर हैरान हैं। वह हर दिन सुबह तीन बजे उठ जाते थे और फिर लगभग उन्हें मेकअप के लिए पांच घंटे बैठना होता था। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था। वो फोकस्ड होकर बैठे रहते थे। उनसे आप 12 घंटे भी काम करवा लें वो मना नहीं करते।
साथ ही राजू ने यह भी बताया कि रणबीर कपूर कभी भी सेट पर लेट नहीं आये और न ही उन्होंने कभी भी यह एक्सक्यूज दिया कि वह ये नहीं करेंगे, वो नहीं करेंगे। उन्होंने हमेशा काम को एन्जॉय किया है और वह काम को ही तवज्जो देते हैं। उनको मैंने कभी भी किसी बात की शिकायत करते नहीं देखा है और इस लिए मैं खुद उनका फैन बन गया हूं। मैं लकी हूं कि ऐसे दौर में फिल्में बना रहा हूं, जिसमें रणबीर जैसे युवा कलाकार भी हैं।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: