पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का कहना है कि वह क्षेत्र में शांति कामय रखने के लिए पड़ोसी के आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाने को भी हर वक्त तैयार हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को शांतिप्रिय मुल्क बताते हुए कहा है कि वह शांति कायम रखने के लिए किसी के भी आगे दोस्ती का हाथ बढ़ा सकता है। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रिसालपुर स्थित अजगर खान पीएएफ अकादमी की पासिंग आउट परेड के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्षों से उलझा मामला बताते हुए इसमें अमेरिका से दखल देने की भी अपील की है।
इस दौरान दिए अपने भाषण में शरीफ ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ है, लिहाजा इसका सुलझना बेहद जरूरी है। उनका कहना था कि अमेरिका भी इस बात को जानता है। उन्होंने अपील की कि अमेरिका को इस मामले में दखल देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत का नाम लिए बिना यहां तक कहा कि पाकिस्तान के पड़ोसी देश को उन्हें कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। उनका कहना था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से दोस्ताना रिश्ते रखना चाहता है।
नवाज ने पाकिस्तान में फांसी की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी का जिक्र करते हुए कहा कि जब जब इस तरह की बातें सामने आती हैं तो उन्हें धक्का लगता है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान हर नफरत को दूर कर दोस्ती का हाथ बढ़ाने को तैयार है।
0 comments: