loading...

नूपुर अस्थाना ने कहा : सेंसर बोर्ड से पास नहीं होती ये फिल्म, इसलिए बनाई Web series

Image result for नूपुर अस्थाना

शो में मानिनी रॉय, सुचित्रा पिल्लई, मंदिरा बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस शो के छह एपिसोड वेब सीरिज के रूप में दर्शकों के सामने होंगे।
मुंबई। टीवी क्वीन एकता कपूर के नए वेब सीरिज वेंचर की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही दर्शक इसे ऑल्ट एंटरटेनमेंट इंटरनेट चैनल पर देख पायेंगे। इसी क्रम में पहला शो रोमिल-जुगल की प्रेस स्क्रीनिंग की गयी। यह कहानी दो समलैंगिक पुरुषों के प्रेम कहानी पर आधारित है। 
फिल्म के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए फिल्म की निर्देशिका नूपुर अस्थाना ने बताया कि इस कॉन्सेप्ट को लेकर पहले उनके और एकता कपूर के जेहन में फिल्म की कहानी आई थी। लेकिन वो इस बात से वाकिफ थे कि फिल्म बनने पर यह कहानी सेंसर बोर्ड में अटक जायेगी। इसलिए फिर इसे वेब सीरिज का ही रूप दे दिया गया। नूपुर बताती हैं कि उन्हें खुशी है कि डिजिटल प्लेटफार्म इतना स्ट्रांग हो गया है कि आप अब अपनी कहानी कह सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं। यहां किसी तरह के बाधक नहीं हैं।

एकता के बारे में बातचीत करते हुए नूपुर ने बताया कि एकता हमेशा नए कॉन्सेप्ट का वेलकम करती हैं और एकता और नूपुर उस वक्त से साथ में काम करना चाहते थे, जबसे एकता ने नूपुर का शो 'माही वे' देखा था। वह शो देख कर एकता ने कहा था कि उन्होंने शो से खुद को बहुत कनेक्ट किया था, इसलिए उस वक्त से दोनों की कोशिश थी कि साथ काम करें। लेकिन संयोग नहीं बन पाया था। बाद में उन्होंने ये कहानी एकता को सुनाई तो वह खुश हो गयीं, क्योंकि अब तक इस तरह से बिना सेंसेशन किये सम्लैंगिक पुरुषों की प्रेम कहानी नहीं दिखाई गई थी।

नूपुर ने एक दौर में टीवी के लिए युवाओं का हिट शो 'हिप हिप हुर्रे' का निर्माण किया था। खबरें थीं कि शो का सीक्वल भी आ सकता है, मगर नूपुर ने कहा कि उन्हें भी यह शो काफी प्रिय है। लेकिन अभी उनके मन में शो के सीक्वल को लेकर कोई भी योजना नहीं है। नुपुर फिलवक्त यशराज की एक फिल्म लिख रही हैं, जिसकी जल्द ही घोषणा करेंगी। नूपुर बताती हैं कि उनके कई दोस्त हैं, जो समलैंगिक हैं और यह शो लिखते हुए उन्होंने उनके अनुभव भी लेते हुए भी कहानी पूरी की है।

इस शो में नूपुर या एकता का इरादा सिम्पेथी लेना या कोई मुद्दा उठाना नहीं है, बल्कि वह चाहती हैं कि डॉ लड़कों के बीच भी ठीक वैसा ही प्यार और इमोशन होता है, जैसा लड़के और लड़की में होता है। इसे हल्के- फुल्के अंदाज़ में प्रेजेंट करना चाहती थीं। इसलिए शो में कॉमिक किरदारों को भी जोड़ा गया है। शो में मानिनी रॉय, सुचित्रा पिल्लई, मंदिरा बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस शो के छह एपिसोड वेब सीरिज के रूप में दर्शकों के सामने होंगे।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: