loading...

जयपुर: पाकिस्तानी शहर का सेट लगाने पर मचा हंगामा शूटिंग के दौरान की तोड़फोड़...

Image result for पाकिस्तानी शहर का सेट लगाने पर शूटिंग के दौरान तोड़फोड़
राजस्थान में फिल्म सेट को तोड़ कर सस्ता प्रचार पाने का फैशन बन गया है. अभी पद्मावती फिल्म का सेट तोड़ने और संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जयपुर में एक एड फिल्म वेलकम टू लाहौर का सेट कुछ लोगों ने इसलिए तोड़ दिया क्योंकि पाकिस्तानी शहरों का सेट लगाया गया था.
वेलकम टू लाहौर फिल्म का दृश्य फिल्माने के लिए सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट के चांदनी चौक को लाहौर बनाया गया था. इसके लिए जगह-जगह ऊर्दू में बैनर और पोस्टर दिवारों पर और खंभों पर लगाए गए थे. पुराने जयपुर शहर को पाकिस्तानी शहर बनाने से नाराज धरोहर बचाओ समिति के लोग मौके पर पहुंच गए.
उन लोगों ने सारे बैनर-पोस्टर फाड़ दिए. इनका कहना था कि जयपुर में पाकिस्तानी शहर नही बनने देंगे. तमाशा देख लोग पहुंच गए और नारेबाजी भी शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद बढ़ता देख शूटिंग को बंद करवा दिया. हालांकि फिल्म की य़ूनिट के साथ मारपीट नहीं की गई.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शूटिंग की इजाजत ली गई थी और एड फिल्म की शूटिंग यूनिट ने खत्म कर ली थी. इसके बाद ही कुछ लोगों ने बैनर-पोस्ट फाड़े थे. दोनों ही तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है. यदि इस मामले में कोई तहरीर मिलती है, तो आरोपी पक्ष पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: