भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं. स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, 'देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों में से एक हैं.'
अगले ट्वीट में स्वामी ने लिखा है, 'इससे क्या फर्क पड़ता है कि वो गुजराती हैं? मैं भी एक गुजराती का ही दामाद हूं.'
स्वामी ने इसके बाद प्रतिक्रिया में आए एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम का सुझाव दिया गया है.
अरविंद भाटिया नामक ट्विटर हैंडल से स्वामी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में ट्वीट किया गया है, 'राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में सुषमा स्वराज सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों में से एक हैं. इससे क्या फर्क पड़ता है कि वो पंजाबी हैं? एक महिला को क्यों न तवज्जो दी जाए.'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: