नई दिल्ली (21 अप्रैल): रिलायंस जियो की मुफ्त पेशकश पर रेगूलेटर ट्राई के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर होने वाली सुनवाई को दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने तीन मई तक के लिए टाल दिया है। इससे मुकेश अंबानी और जिओ के ग्राहकों में उम्मीद और बढ़ी है। याचिका भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने जियो की मुफ्त पेशकश
निर्धारित 90 दिन से ज्यादा जारी रखने की अनुमति देने वाले ट्राई के निर्णय के खिलाफ दायर की गई थी। इसी के साथ एयरटेल ने जियो के ‘समर सरप्राइज ऑफर’ को खत्म करने में जानबूझकर कथित देरी करने के खिलाफ भी एक याचिका दायर की थी।इन दोनों मामलों पर अब तीन मई को सुनवाई होगी। ट्राई ने 31 जनवरी को अपने फैसले में जियो की मुफ्त कॉल और डाटा सेवा नियामकीय दिशानिर्देशों के खिलाफ नहीं पाया था जिसका अन्य कंपनियों ने विरोध किया था।
0 comments: